Posts

New Year 2024 Shayari for SMS

  दुनियाभर में   नव वर्ष ( New Year 2022  ) बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं, 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ नये साल को लेकर पार्टी मनाते हैं व पटाखे आदि भी फोड़कर नये वर्ष का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही लोग अपने दूर के मित्रों व परिवारीजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं, नव वर्ष की शायरी (  Happy New Year shayari 2024  ) व न्यू ईयर SMS भेजकर उन्हे बंधाई भी देते हैं. इसके लिए आपको खूबसूरत नये साल के संदेश ( Happy New Year SMS in hindi ) व नये साल पर शायरी_happy new year in advance shayri की जरूरत पड़ती हैं.  1. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं, नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं, चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!! 2. कभी हसती है तो कभी रूलाती है ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है। हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती