New Year 2024 Shayari for SMS

 दुनियाभर में नव वर्ष ( New Year 2022 ) बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं, 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ नये साल को लेकर पार्टी मनाते हैं व पटाखे आदि भी फोड़कर नये वर्ष का स्वागत करते हैं.

इसके साथ ही लोग अपने दूर के मित्रों व परिवारीजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं, नव वर्ष की शायरी ( Happy New Year shayari 2024 ) व न्यू ईयर SMS भेजकर उन्हे बंधाई भी देते हैं. इसके लिए आपको खूबसूरत नये साल के संदेश ( Happy New Year SMS in hindi ) व नये साल पर शायरी_happy new year in advance shayri की जरूरत पड़ती हैं. 


1. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!

2.कभी हसती है तो कभी रूलाती है

ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year in Advanced
Happy New Year 2024…!!

3.फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!

4.जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल…!

5.मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू
Happy New Year 2024

Comments